बच्चों के लिए घर की पढ़ाई बेहतर : जेनिफर लोपेज

रविवार, 19 जून 2016 (19:17 IST)
न्यूयॉर्क। हॉलीवुड की मशहूर गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि बच्चों के लिए घर की पढ़ाई बेहतर है। जेनिफर ने कहा कि वे खुशमिजाज तथा कैसी भी परिस्थितियों में रम जाने वाले एवं परवाह करने वाले बच्चे हैं।
जेनिफर का कहना है कि करियर के चलते लगातार यात्राएं करने की वजह से उन्हें कभी-कभी अपने बच्चों मैक्स एवं एमे को घर में ही पढ़ाना पढ़ता है, क्योंकि उनकी स्कूली पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित होती है तथा उनके 8 साल के जुड़वां बच्चों के लिए 'घर की पढ़ाई' बढ़िया है।
 
जेनिफर ने कहा कि वे खुशमिजाज तथा कैसी भी परिस्थितियों में रम जाने वाले एवं परवाह करने वाले बच्चे हैं और यह सबसे अहम चीज है। हम उन्हें पढ़ाएंगे। उनके लिए घर की पढ़ाई बढ़िया है। सबसे अहम बात यह है कि वे अपनी मां के साथ हैं और उन्हें ऐसा नहीं लगता कि उनके मां-बाप उनके साथ नहीं हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें