बांग्‍लादेश में बम विस्फोट, 3 की मौत, 30 घायल

रविवार, 26 मार्च 2017 (00:39 IST)
ढाका। पूर्वोत्‍तर बांग्‍लादेश में शनिवार को आतंकवादियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान बम विस्फोट की दो घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की ये दो अलग-अलग घटनाएं उस समय हुई जब कमांडो दस्ता आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रहा था।
पुलिस अधिकारी रोकोनउद्दीन ने बताया कि आतंकवादियों के ठिकाने के पास विस्फोट की एक घटना में दो लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए और भवन के सामने विस्फोट की दूसरी घटना में एक पुलिसकर्मी मारा गया। इस घटना की जिम्मेदारी किसी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। 
 
दरअसल सेना के कमांडो गत वर्ष जुलाई में एक कैफे पर हमले के संबंध में स्थानीय आतंकवादी समूह के सदस्यों की तलाश में आज इस ठिकाने पर छापेमारी कर रहे थे। कमांडो ने इस पांच मंजिला इमारत में फंसे सभी 78 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरे एक दिन चला यह अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि कैफे पर हुए उस हमले में 22 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश विदेशी नागरिक थे। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें