काहिरा में पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (08:44 IST)
काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में सुप्रीम कोर्ट की इमारत के निकट भीड़भाड़ वाले एक इलाके में बम विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को एक पुलिस थाने के बाहर इसी प्रकार के विस्फोट से शहर दहल गया।
 
एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जाहरा अल मादी पुलिस थाने के बाहर बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाकर्मियों और बम विशेषज्ञ दलों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की तलाशी ली। 
 
इससे कुछ ही घंटों पहले सुप्रीम कोर्ट की इमारत के बाहर बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हो गए थे।
 
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 2013 में अपदस्थ होने के बाद पुलिस और सैन्य बलों के साथ साथ आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें