लंदन। ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी भारतीय मूल की पत्नी मैरीना व्हीलर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने की योजना बनाई है। दरअसल, ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि जॉनसन ने अपनी पत्नी को धोखा दिया। दोनों की शादी को करीब 25 साल हो चुके हैं और मैरीना पेशे से वकील हैं।
बयान में कहा गया है कि हम तलाक लेने पर राजी हुए और वह प्रक्रिया चल रही है। वैसे दोस्त के रूप में हम आने वाले सालों में अपनी 4 संतानों का सहयोग करते रहते रहेंगे। हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता व्हीलर पूर्व बीबीसी पत्रकार चार्ल्स व्हीलर और उनकी दूसरी पत्नी दीप सिंह की बेटी हैं। जॉनसन अपने को भारत का दामाद बताने के लिए अपनी पत्नी के भारतीय मूल का अक्सर उल्लेख करते थे।