खौफनाक, पबजी के चक्कर में 14 साल के लड़के ने ली मां और बहनों की जान
शनिवार, 29 जनवरी 2022 (09:01 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में 14 वर्षीय एक लड़के ने ऑनलाइन गेम पबजी के चक्कर में अपनी मां, भाई और दो बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो लड़कियों के शव मिले थे।
पुलिस ने बताया कि नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) का आदि है। इसी गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है।
पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने तथा दिनभर पबजी खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांटती थीं।
घटना वाले दिन इस बात को लेकर नाहिद ने लड़के को डांटा था। इस पर लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी।