फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
राधिका मेनन को यह अवार्ड समुद्र में सात मछुआरों की जिंदगी बचाने के लिए दिया गया है। मछुआरों की नाव 'दुर्गामा' तूफान में फंसी हुई थी जब राधिका मेनन की टीम ने इसे पिछले साल जून में देखा। मछुआरों के परिवार मान चुके थे कि उनके घरवाले समुद्र में खो चुके हैं। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं जब उनके बचने की चमत्कारी सूचना उन्हें मिली।