चीन में हुई 'ब्रेस्ट मॉडल' प्रतियोगिता, लोगों ने दी गालियां...

बुधवार, 20 जुलाई 2016 (14:48 IST)
चीन में पिछले दिनों एक अनोखा इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट हुआ। लेकिन लोगों ने तारीफ करने के बजाए इस प्रतियोगिता को खूब गालियां देनी शुरू कर दीं।
 
भड़के हुए लोगों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में वो दिखा ही नहीं, जो दिखना चाहिए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें यह फ्रस्ट्रेट कर रहा है। 
 
पिछले 6 सालों से हो रहे इस प्रतियोगिता में न सिर्फ मॉडल्स बल्कि बच्चों की मांओं ने भी हिस्सा लिया। ये कॉन्टेस्ट चीन के एनहुई में हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें ब्रेस्ट के प्रति अवेयर करना है।
 
पिछली बार की तरह इस बार का खिताब भी एक मां ने ही जीता। हालांकि, उनका नाम अभी जाहिर नहीं किया गया है। इस में सफलता का सबसे बड़ा पैमाना ब्रेस्ट होते हैं। हालांकि इस प्रतियोगिता में वैसे तो जज बॉडी लैंग्वेज भी देखते हैं, लेकिन मुख्य फोकस स्तनों पर ही होता है।
 
लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता को जमकर गालियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि जो देखना था, वो तो इसमें दिख ही नहीं रहा। कोई इसे सस्ती पब्लिसिटी बता रहा है तो कोई इसे अश्लीलता फैलाने वाला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें