ब्रेक्जिट सचिव डेविड डेविस ने वोटिंग से पहले सांसदों से कहा, 'यह विधेयक देश को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के लिए तैयार करने के वास्ते अहम है।' अभी इस विधेयक को हाउस ऑफ लाड्र्स में पेश किया जाना है जहां इसके व्यापक बदलाव की मांग उठ सकती है। 30 जनवरी से इसकी जांच शुरू होगी।
हाउस ऑफ कॉमन्स डिजिटल, कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट कमेटी ने कहा कि सिमॉन मिल्नर ने वादा किया है कि कंपनी ब्रेक्जिट रिफरेंडम के वक्त समन्वित गतिविधियों में शामिल समूहों की तलाश करेगी। मिल्नर ब्रिटेन में फेसबुक के नीति निर्देशक हैं।