लंदन आधारित श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा ने अपने व्यवसाय की शुरुआत तेल, गैस ऑटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के साथ की थी। हालांकि, भारत में जन्में अरबपति भाई डेविड और साइमन रूबेन गत वर्ष जारी की गई इस सूची में शीर्ष स्थान पर रहे थे।