आतंकवादरोधी पुलिस के प्रमुख नील बसु ने कहा, यह वही नर्व एजेंट है। यह बता पाना कि यह रसायन उसी खेप का है या नहीं अब वैज्ञानिकों के ऊपर है। बसु ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि चार्ली रोली और डॉन स्टर्गेस को किसी भी तरह से निशाना बनाया गया है। ये दोनों शनिवार को दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के अमेसबरी में बीमार पड़ गए थे।
यह जगह उस स्थान के काफी नजदीक है जहां चार मार्च को पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया एक बेंच पर बेसुध पड़े मिले थे। इस घटना के बाद से ब्रिटेन और रूस के कूटनीतिक संबंधों में खटास पड़ गई थी। बसु ने कहा, इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं यह हमारे लिए जांच का विषय है। (वार्ता)