ब्रिटेन के चुनाव प्रचार में 'हिन्दी गीत'

शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (09:27 IST)
लंदन। ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी सात मई को होने वाले आम चुनाव को लेकर भारतीय समुदाय के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हिंदी गीत का सहारा ले रही है।
 
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली पार्टी, जो देश में मौजूदा गठबंधन सरकार के मुखिया हैं, ने शुक्रवार को पार्टी की प्रतीकात्मक नीले रंग के संदर्भ में ‘नीला है आसमां’ का शुभांरभ किया।
 
गाने की धुन भारतीय समुदाय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए आकर्षित करती है।
 
कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने एक बयान में बताया कि इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से सबसे ज्यादा ब्रिटिश भारतीय चुनाव में हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें