उनका खुद का कहना है कि उन्होंने 'बम और हथियारों के साथ' बहुत सारे वीडियो बनवाए हैं। उनका कहना था कि आईएसआईएस ने उनसे कहा कि संगठन 'इस्लाम धर्म' की रक्षा के लिए है, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे मुश्किल में पड़ सकती हैं।
वर्ष 2009 में ब्रैडफोर्ड में सफाई कर्मी का काम करने वाली किंबरली ने अपना समय टॉपलेस मॉडल बनने में लगाया। वर्ष 2012 में हॉर्स रेसिंग में एक हजार पौंड जीतने के बाद उन्होंने तुर्की जाकर अपने स्तनों की सर्जरी कराई थी। उनका मामला भी सैली जोन्स जैसा है जिसने तीन वर्ष पहले इस्लाम अपना लिया था और अपने बेटे के साथ इरा के मोसुल में रह रही है।