ब्रिटेन क‍ी संसद में ट्रंप विरोधी याचिका पर होगी बहस

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (09:10 IST)
लंदन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन दौरे का दर्जा घटाया जाए अथवा नहीं, इस पर ब्रिटिश सांसद बहस करेंगे। ऐसा अमेरिका द्वारा सात मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों के मार्च के साथ-साथ 16 लाख हस्ताक्षर वाले पत्रों के सामने आने के बाद किया जाएगा।
 
यह बहस 20 फरवरी को हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित किया जाएगा और यात्रा जारी रखने के लिए 100,000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर वाली एक दूसरी याचिका पर भी चर्चा की जाएगी। एक लाख से ज्यादा हस्ताक्षर के बाद संसद की याचिका समिति ने संसद में विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें