दविंदर चावला और दलजीत कपूर
चचेरे भाइयों- दलजीत कपूर और हरमित कपूर और दविन्दर चावला ने इनर लंदन क्राउन कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया।
अफगानों ने जो पासपोर्ट दिखाए उनमें सिखों की तस्वीरें थी और सीमा पर तैनात अधिकारी फर्क पहचानने में नाकाम रहे। कहा जा रहा है कि करीब 30 अफगानी ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए इन तीनों को प्रति परिवार 12,000 पाउंड की रकम चुकाकर यहां शरण पाने में कामयाब रहे। (भाषा)