सरकार ने बताया कि बस 41 लोगों को तोक्यो से नागानो के एक स्की रिसॉर्ट ले जा रही थी लेकिन यह दक्षिणी नागानो के कारइजावा में सड़क पर पलट गई। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।