इसमें आगे कहा गया है, 'लेकिन कनाडा में व्यक्तिगत सुरक्षा अथवा संपत्ति की सुरक्षा के लिए आग्नेयास्त्रों को लाना वैध उद्देश्य नहीं समझा जा सकता।' इसमें बताया गया है कि कनाडा में स्विचब्लेड, ननचुक्स, क्रासबो, ब्लोगन और ब्रास नकल्ज लाना भी प्रतिबंधित है।
सीमा सेवा एजेंसी की यह घोषणा इस घटना के बाद आई है, जिसमें टेक्सास के सेवानिवृत्त व्यक्तियों को न्यू ब्रून्सविक के सेंट स्टीफेन में सीमा चौकी पर हथियार ले जाने से रोक दिया गया। सीमा पर उनके वाहन की तलाशी में कई हैंडगन, एक शॉटगन और गोला-बारूद मिला था। हालांकि बाद में सीमा एजेंसी ने इन्हें जब्त कर लिया।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले छह महीनों में सीमा पर बंदूकप्रेमियों और तस्करों से कुल 413 बंदूके जब्त की गयी हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2015 की इसी अवधि में जब्त की गयी कुल 386 बंदूकों से ज्यादा है।