वॉशिंगटन। डव और ट्रेसमी जैसे ड्राई शैम्पू से कैंसर का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच दिग्गज एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर ने अपने लोकप्रिय ब्रांड डव और नेक्सस सहित कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि उन प्रोडक्ट्स में कैंसर का कारण बनने वाले एक खतरनाक बैंजीन नामक केमिकल की उपस्थिति पाई गई है।
अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक यूनिलीवर कंपनी के ये प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे, जो दुनियाभर के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे। ये शैम्पू अलग-अलग ब्रांड के नाम बिकते हैं जिनमें डव, नेक्सस, ट्रेसमी और टिग्गी आदि शामिल हैं।
क्लिवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टार्च या अल्कोहल आधारित शैम्पू बालों में जमे तेल एवं ग्रीस को साफ करते हैं, जो बालों को घना दिखाते हैं। हालांकि कुछ ड्राई शैम्पू में एयरोसोल स्प्रे होता है।