248 किमी तक कार में फंसा रहा, बच गया

कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनके चलते हमारा विश्वास दृढ़ हो जाता है ‍कि दुनिया में कहीं कोई ऐसी ताकत अवश्य है जोकि ऐसे काम करवा देती है जिन्हें चमत्कारों में रखा जा सकता है। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों का भगवान में विश्वास भी बढ़ जाता है। चीन में हुई एक घटना से तो यही बात साबित होती है। 
 
यह घटना मध्य चीन के हुनान प्रांत की फेंघुआंग काउंटी की है, जहां गाड़ी के तेज रफ्तार में होने के कारण एक कुत्ता गाड़ी के डम्पर में फंस गया। फंसने के बाद से लेकर गाड़ी 248 किमी तक चली, लेकिन फिर भी उस कुत्ते को खरोंच तक नहीं आई।
 
वाहन चालक को तब पता चला जब उसे गाड़ी के अंदर से रोने की आवाज आई, आवाज सुनकर चालक झांग ने गाड़ी रोककर देखा तो पाया कि कि एक कुत्ता गाड़ी के बम्पर में फंसा हुआ था। उन्होंने सोचा कि इस तरह फंसे कुत्ते को निकालना सरल नहीं है। इसलिए वे गाड़ी को एक पशु चिकित्सक के पास ले गए। इस घटना के बाद मि. झांग ने कुत्ते को अपने घर पर पाल लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें