घटनास्थल पर तुरंत एम्बुलेंस पहुंच गई। अस्पताल सूत्रों ने मृतक संख्या 9 और घायलों की 64 बताई है। तुर्की की सरकारी अनादोलो एजेंसी ने हमले के लिए तुर्किस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को जिम्मेदार बताया। पीकेके को तुर्की आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। (वार्ता)