सीरिया में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल, फ्रांस चिंतित

मंगलवार, 30 मई 2017 (08:21 IST)
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रोन ने पेरिस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल फ्रांस के लिए खतरे की घंटी है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
 
मैक्रोन ने कहा कि रूस और फ्रांस को सीरिया में आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए और इसके लिए वहां सीधे तौर पर मॉस्को की भूमिका की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि असद के प्रतिनिधियों समेत सीरिया मुद्दे से संबंधित सभी पक्षों से बातचीत की जानी चाहिए।
 
मैक्रोन ने कहा, 'दोनों देश सीरिया मुद्दे पर साथ मिलकर काम करेंगे, यह जरूरी है। हमें मजबूत गठबंधन की जरूरत है क्योंकि सीरिया में आतंकवाद का सफाया दोनों देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता है।' (वार्ता)
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें