सरकारी राशि पाने के लिए बेटी की हत्या

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (08:55 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कर्ज तले दबे एक व्यक्ति ने सरकार से पांच लाख रुपए का मुआवजा पाने के लिए अपनी चार साल की बेटी को नहर में कथित रूप से डुबो दिया और उसके अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज करा दी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि सात लाख रुपए के कर्ज तले दबे शाहबाज अहमद ने पंजाब सरकार से मुआवजा हासिल करने के लिए शाहिबा की हत्या कर देने की साजिश रच डाली।
 
यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर कोटला के समीप जाखर गांव के शाहबाज ने बेटी को नहर में डुबो देने के बाद मंगलवार को पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया।
 
पुलिस को रणधीर गांव के समीप नहर में लड़की का शव तैरता मिला। शव निकालने के बाद पुलिस ने कड़ाई से शाहबाज से पूछताछ की । उसने इस आस में उसकी हत्या करने की बात कबूली कि उसे मुआवजा मिल जाएगा जो पंजाब सरकार अपहृत बच्चों के परिवारों को दे रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें