हनोई। चीन के उप प्रधानमंत्री हू चुनहुआ ने बुधवार को अमेरिका द्वारा चीन से आयातित उत्पादों पर शुल्क लगाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने चेताया कि कुछ देश संरक्षणवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, यह वैश्विक वृद्धि के लिए गंभीर खतरा है।
हू चुनहुआ ने हनोई में क्षेत्रीय विश्व आर्थिक फोरम में कहा, कुछ देशों के संरक्षणवादी और एकतरफा उपायों से नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को बुरी तरह से नुकसान पहुंच रहा है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है।