चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'गत मंगलवार को चीन के सैनिक पैंगांग झील के पास अपनी सीमा में नियमित गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान भारतीय सैनिकों ने हमारे सैनिकों को रोका और उनके साथ हाथापाई की जिससे कुछ सैनिक चोटिल हो गए।'
नई दिल्ली में एक सूत्र ने बताया था कि चीन के सैनिकों ने लद्दाख में पांगोंग झील के पास भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ चीनी सैनिकों के हाथ में लोहे की छड़ें और पत्थर थे जिनसे उन्होंने भारतीय सैनिकों पर हमला किया। इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।