गरीबी उन्मूलन और विकास के स्टेट काउंसिल लीडिंग ग्रुप कार्यालय के प्रवक्ता सू गुओक्शिया ने कहा कि केंद्रीय और स्थानीय बजट द्वारा जारी किए गए 230 बिलियन युआन से ज्यादा के वित्तीय संसाधनों के कारण आंशिक रूप से यह प्रगति की गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सू के हवाले से कहा कि 900 से ज्यादा काउंटी के 3 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग इन संसाधनों से लाभान्वित हुए।
वर्ष 2015 में चीन की सरकार ने देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 7 करोड़ 1 लाख 70 हजार लोगों की पहचान की थी। गत वर्ष के अंत तक जिनकी वार्षिक आय 376 डॉलर तक रही, वे गरीबी रेखा में आते हैं। वर्ष 2020 तक गरीबी मिटाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चीन को 2016 से हर साल 1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है। (भाषा)