चंद्रमा की दूसरी ओर यान उतारने वाला पहला देश होगा चीन

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (23:33 IST)
बीजिंग। चीन ने आज अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि वर्ष 2018 में चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेने के लिए वह यान भेजेगा और वहां यान को सुगमता से उतारने वाला वह दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
‘चीन स्पेस एक्टिविटीज इन 2016’ शीर्षक से जारी किए गए श्वेत पत्र में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में चीन अपनी चंद्र अन्वेषण परियोजना को जारी रखेगा।
 
इससे पहले चीन चंद्रमा पर रोवर उतार चुका है लेकिन अब चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेना चाहता है, जहां अभी तक कोई भी अन्य देश नहीं पहुंच सका है।
 
श्वेत पत्र के मुताबिक इस अन्वेषण योजना में तीन रणनीतिक कदम उठाने हैं, वह हैं ‘कक्षा में स्थापित करना, सतह पर उतारना और लौटना।' चेंज-5 चंद्र अन्वेषण वर्ष 2017 के अंत तक शुरू होगी। (भाषा) 
China, moon, lunar vehicle on other hand, China's space program, China's Space Activities in 2016, चीन, चंद्रमा, चन्द्रमा की दूसरी ओर यान, चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम, चीन स्पेस एक्टिविटीज इन 2016

वेबदुनिया पर पढ़ें