China Pneumonia Outbreak : क्या चीन में रहस्यमयी बीमारी से मौतों की संख्या को छुपा रहा है चीन? WHO को दी जानकारी

शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (19:55 IST)
China Pneumonia Outbreak : कोरोना के बाद चीन में रहस्यमयी बीमारी फैली हुई है। हालांकि चीन की चालबाजी फिर सामने आई है। चीन ने डब्ल्यूएचओ को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी है। चीन का डब्ल्यूएचओ को बताया है कि इसमें कोई मौत नहीं हुई है। चीन ने डब्ल्यूएचओ को बताया कि हुबेई प्रांत के वुहान में निमोनिया के मामलों की सूचना दी है। इनमें कोई मौत नहीं हुई है। इस बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि वर्तमान में दर्ज की गई तीव्र श्वसन संबंधी सभी बीमारियां ज्ञात रोगजनकों के कारण होती हैं और नए वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली किसी भी नई संक्रामक बीमारी की पहचान नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि चीनी स्वास्थ्य अधिकारी सक्रिय रूप से शीतकालीन श्वसन रोगों की निगरानी और मूल्यांकन कर रहे हैं, चिकित्सा संसाधन आवंटन को अनुकूलित करने, चिकित्सा उपचार प्रक्रियाओं में सुधार करने और पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) की भूमिका बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि चीन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीसीएम अस्पतालों और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थानों सहित चिकित्सा संस्थानों के सभी स्तरों पर चिकित्सा सेवाओं, विशेष रूप से बाल चिकित्सा बाह्य रोगी सेवाओं की आपूर्ति बढ़ाएगा।
ALSO READ: चीन में फैला नया संक्रमण, क्‍या भारत को है खतरा, क्‍या प्‍लान है सरकार का?
उन्होंने इस विस्तार में रोगी संख्या के आधार पर दोपहर के भोजन, शाम और सप्ताहांत के दौरान बाह्य रोगी सेवा घंटों का विस्तार करना, साथ ही अस्पताल की बिस्तर क्षमता बढ़ाना और चिकित्सा देखभाल तक सार्वजनिक पहुंच में सुधार के लिए पंजीकरण, परीक्षा और भुगतान प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना शामिल होगा। उन्होंने चिकित्सा आपूर्ति की गारंटी पर भी जोर दिया।
 
फेंग ने कहा कि सर्दियों में आम श्वसन रोगों की रोकथाम और उपचार को बढ़ाने के लिए टीसीएम के उपयोग और चीनी और पश्चिमी चिकित्सा दृष्टिकोण के एकीकरण की वकालत की जा रही है।
 
अधिकारी के अनुसार इन्फ्लूएंजा और अन्य टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं, जिसमें बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए बुजुर्गों और बच्चों के लिए शीघ्र टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी