पाक की सैन्य परेड में शी जिनपिंग मुख्य अतिथि

मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (11:26 IST)
भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुख्य अतिथि बनने के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी सालाना सैन्य परेड में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को मुख्य अतिथि बनाया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सालाना सैन्य परेड सात साल बाद होने वाली है। पाकिस्तान में इस तरह की परेड अंतिम बार 28 मार्च 2008 में तब हुई थी जब परवेज मुशर्रफ राष्ट्रपति थे।
 
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से इस परेड को बंद कर दिया गया था। इसमें सेना के तीनो अंगों के प्रमुख समेत तमाम अफ़सर भाग लेते हैं और तरह-तरह के सैन्य साजो-सामान का प्रदर्शन किया जाता है। 
 
भारत में इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूदगी को एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक नए गठजोड़ के तौर पर देखा गया है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, क्योंकि वो इसे चीन को रोकने की अमरीकी कोशिश के रूप में देख रहा है। हालांकि संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन गई हुई हैं. सोमवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात भी की। 
 
वहीं पाकिस्तान, चीन को अपना 'ऑल वेदर फ्रेंड' यानी हर हाल में साथ देने वाला मित्र मानता है। चीन, पाकिस्तान को आर्थिक, सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देता आया है। दूरी बनाने की अमरीकी कोशिशों के मद्देनजर पाकिस्तान अब चीन की ओर रुख़ कर रहा है ताकि वह भारत को रोक सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें