चीन ने किया मिसाइल रोधक प्रणाली का परीक्षण

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (09:51 IST)
बीजिंग। चीन ने एक और मिसाइल रोधक प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए इसे अपनी रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि यह परीक्षण किसी देश को लक्ष्य करके नहीं किया गया।
 
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की निगरानी में शुरू हुए महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण योजना के सभी प्रकार के मिसाइलों पर अनुसंधान का काम तेज हो गया है जिनमें अंतरिक्ष स्थित सेटेलाइटों से लेकर अत्याधुनिक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। 
 
मंत्रालय ने बताया कि चीन की सीमाओं के भीतर जमीन से मिडकोर्स मिसाइल रोधक तकनीक का परीक्षण सोमवार को किया गया। यह परीक्षण अपने संभावित लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंची। 
 
गौरतलब है कि चीन अपने सहयोगी रुस के साथ दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ओर से मिसाइल रोधक टर्मिनल हाई एल्टीच्यूड एरिया डीफेंस (थाड) की तैनाती का विरोध करता रहा है। हालांकि इस तकनीक में अनुसंधान करने से चीन पर भी कोई रोक नहीं है। चीन और रूस ने हाल ही में गत वर्ष मिसाइल रोधक संयुक्त अभ्यास भी किया था। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख