चीन का यह शहर बना कैपिटल ऑफ सेक्स

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (14:10 IST)
दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत का डोनगुआन इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों जैसे आईफोन, आईपैड आदि के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों यह एक और मामले में चर्चा में आ रहा है। इस शहर को दुनिया भर में चीन की कैपिटल ऑफ सेक्‍स के रूप में चर्चा में ला दिया है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक यहां के असेंबलिंग यूनिट्स में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को काम देने में अधिक तवज्‍जो दी जाती है। ऐसे में पुरुषों के पास करने के लिए कम महत्‍व के कैजुअल वर्क ही रह जाते हैं। इसके चलते उनके पास एक से अधिक गर्लफ्रेंड्स के लिए पर्याप्‍त समय मिल जाता है।
 
कुछ युवाओं ने बताया कि एक समय में उनके पास तीन गर्लफ्रेंड थीं। एक व्‍यक्‍ित ने स्‍थानीय टीवी चैनल को बताया कि यहां नौकरी ढूंढ़ने से आसान काम गर्लफ्रेंड ढूंढना है। फैक्टरियों में काम करने वाले कुछ पुरुष गर्लफ्रेंड बनाने के मामले में बेहतर स्थिति में हैं क्‍योंकि अधिकांश महिलाएं प्रोडक्‍शन लाइन में अधिकांश समय बिताती हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें