अमेरिका से बोला चीन, तिब्बत मामले से रहो दूर

रविवार, 19 जून 2016 (09:09 IST)
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी को फोन पर चीन के आतंरिक मामले खासकर तिब्बत के मुद्दे पर दखल नहीं देने का आग्रह किया है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के वेबसाइट पर जारी की गई दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के अनुसार श्री केरी ने कहा कि तिब्बत को लेकर वह अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करेगा। वह तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है तथा अमेरिका तिब्बत की आजादी का समर्थन नहीं करता है।
 
चीन ने ओबामा से निर्वासित तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की पिछले सप्ताह हुई भेंट का विरोध किया था और इस संबंध में उसने कूटनीतिक माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें