उन्होंने कहा, 'अमेरिकी सरकार ने चीन की एकता और स्थिरता के लिए दिक्कत पैदा करने की खातिर दलाई लामा का इस्तेमाल किया जिसका वाशिंगटन को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचा।' झू ने कहा कि टिलरसन का बयान दिखाता है कि वह तिब्बत संबंधी मामलों को लेकर 'पूरी तरह अनुभवहीन' हैं। (भाषा)