बीजिंग। चीन ने सीमा विवाद का बातचीत के जरिए हल करने के लिए भारत से संयमित और नपा तुला रूख कायम रखने को कहा है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम को अरूणाचल प्रदेश से जोड़ने वाले एक रणनीतिक पुल का उद्घाटन किया था। चीन अरूणाचल प्रदेश के दक्षिणी तिब्बत होने का दावा करता है।
मंत्रालय ने कहा, 'हम आशा करते हैं कि भारत अंतिम समाधान से पहले सीमा मुद्दों पर एक संयमित और नपा तुला रूख अपनाएगा और विवाद को नियंत्रित करने के लिए, सीमा पर क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की सुरक्षा के लिए चीन के साथ मिल कर काम करेगा। चीन और भारत को वार्ता एवं परामर्श के जरिए क्षेत्र के विवाद का हल करना चाहिए।