चीन की चेतावनी, विनाशकारी होंगे उत्तर कोरियाई संकट के परिणाम...

मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (08:05 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने के लिए कोई रास्ता निकालने में विश्व शक्तियों के असफल रहने पर विनाशकारी परिणाम की चेतावनी दी और कहा कि यह संकट काबू से बाहर हो सकता है।
 
उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु खतरों को लेकर चीनी नेता शी जिंगपिंग के साथ फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के एक दिन के बाद राजदूत लियू जिइयी का यह बयान सामने आया है।
 
जुलाई में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन द्वारा संभाले जाने के बीच लियू ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस समय तनाव चरम पर है और हम निश्चित रूप से इसमें तेजी से कमी देखना चाहेंगे।'
 
उन्होंने कहा, 'अगर तनाव केवल बढ़ता रहता है.. तब शीघ्र ही या बाद में यह नियंत्रण से बाहर हो जाएगा और परिणाम विनाशकारी होंगे ।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें