ताइपे। ताईवान और चीन के मध्य बढ़ते तनाव के चीन का इकलौता विमानवाहक ताईवान स्ट्रेट में प्रवेश कर गया। द्वीप के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक चीनी विमानवाहक लायोनिंग ताईवान के जलक्षेत्र में तो नहीं घुसा लेकिन उस इलाके में प्रवेश कर गया, जो यहां के वायु रक्षा जोन के तहत आता है।
अमेरिका और ताईवान के बीच आधिकारिक संबंध नहीं हैं लेकिन अमेरिका ताईवान का सबसे शक्तिशाली सहयोगी और हथियारों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। लायोनिंग प्रशांत क्षेत्र में पहला अभ्यास कर रहा है और पिछले महीने ताईवान के दक्षिण इलाके से गुजर चुका है। स्थानीय समयानुसार चीनी विमानवाहक लायोनिंग बुधवार सुबह 7 बजे ताईवान के वायु रक्षा अभिनिर्धारण जोन में घुसा। (भाषा)