चीनी कंपनियां चाहती हैं भारत में अनुकूल माहौल

सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (18:26 IST)
बीजिंग। चीन की कंपनियां भारत में अरबों डॉलर के निवेश के लिए तैयार हैं लेकिन वे चाहती हैं कि भारत सरकार निवेश अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए कुछ और पहल करे। यह बात राष्ट्रपति शी जिनफिंग की भारत यात्रा के बाद आधिकारिक मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कही गई।
 
एक निजी समूह फोसुन समूह के प्रबंध निदेशक (निजी इक्विटी) पैन सोंग ने कहा कि भारत बड़ा बाजार है और नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को विदेशी निवेश के लिए बेहतर संभावनाओं वाले बाजार के तौर पर देखा जा रहा है।
 
पैन के हवाले से सरकारी अखबार 'चाइना डेली' में छपे एक लेख में कहा गया कि मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में चीनी निवेश आकर्षित करने में सफल रहे, जहां कई चीनी कंपनियों ने निवेश किया।
 
उन्होंने कहा कि निवेशकों को और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए निवेश अनुकूल नीतियों की उम्मीद है। पैन ने कहा कि फोसन समूह ने अगले 2 से 3 साल में 10 से 50 करोड़ डॉलर के बीच निवेश की योजना बनाई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें