चीनी कंपनी ने मांगी 'नस्ली विज्ञापन' के लिए माफी

रविवार, 29 मई 2016 (17:07 IST)
बीजिंग। डिटरजेंट पाउडर बनाने वाली चीनी कंपनी ने अपने नस्ली विज्ञापन के लिए माफी मांगी है। विवादित विज्ञापन में एक अश्वेत व्यक्ति को डिटरजेंट पाउडर एक श्वेत रंग के एशियाई व्यक्ति में बदल देता है।
 
विज्ञापन में एक महिला एक अश्वेत व्यक्ति को वॉशिंग मशीन में डाल देती है जिसके बाद वह  गोरा होकर और चीनी नैन-नक्श वाले व्यक्ति के तौर पर बाहर निकलता है।
 
शंघाई लेईशांग कॉस्मेटिक्स लिमिटेड कंपनी ने कहा कि वह नस्ली भेदभाव की कड़ाई से निंदा  करती है लेकिन उसने विज्ञापन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए विदेशी मीडिया को दोष  दिया। विज्ञापन पहली बार मार्च में चीनी सोशल मीडिया पर दिखा था लेकिन मीडिया की खबरों  के बाद विरोध होने पर इसे इस हफ्ते रोक दिया गया।
 
कंपनी ने कहा कि विज्ञापन से विवाद पैदा हुआ जिसे लेकर हमें खेद है, लेकिन हम विवादित  सामग्री के लिए जिम्मेदारी लेने से नहीं बचेंगे। शंघाई लेईशांग कॉस्मेटिक्स लिमिटेड ने कहा कि  हम इस विज्ञापन के प्रसार के लिए और मीडिया के इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए अफ्रीकी  लोगों से माफी मांगते हैं।
 
कंपनी ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि लोग और मीडिया इस पर ज्यादा  दिमाग नहीं लगाएंगे। विज्ञापन से चीन में नस्ली भेदभाव पर एक सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें