भारत की सीमा भवानी के जवाब में चीन ने दिखाई बला की खतरनाक चीनी महिला कमांडो...
26 जनवरी को 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सामने भारत की महिला बाइकर दस्ते सीमा भवानी के बाइक कौशल के बाद मिली प्रशंसा के बाद अब चीन ने भी सोशल मीडिया पर चीन की महिला कमांडोज का एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SWAT (स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस) की महिला कमांडोज स्पेशल ट्रेनिंग लेते दिख रही हैं। चीन सिन्हुआ न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर महिला कमांडो को रोजाना दी जाने वाली ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है।