बीजिंग। चीन 2021 तक देशभर में उच्च गति वाले रेल नेटवर्क को भूकंप की पूर्व सूचना आधिकारिक रूप से प्रदान करने लगेगा। चाइना अर्थक्वेक एडमिनिस्ट्रेशन (सीईए) ने यह जानकारी दी है।
सीईए के उप प्रमुख यिन चाओमिन ने कहा कि इन सेवाओं से चीन के उच्च गति वाले रेल तंत्र और भूकंप सूचना प्रणाली के बीच सूचनाओं के एकीकरण एवं बंटवारे को लाभ होगा और देश की भूकंप की पूर्व सूचना क्षमताएं बढ़ेंगी।
संवाद समिति शिन्हुआ ने रविवार को यिन के हवाले से खबर दी कि इस योजना से चीन के विशाल उच्च गति रेल नेटवर्क की सुरक्षा मजबूत होगी। देश में 2020 तक उच्च गति रेल नेटवर्क की लंबाई 30000 किलोमीटर तक हो जाएगी और तकरीबन 80 फीसद बड़े और मंझौले शहर उससे जुड़ जाएंगे। यिन ने कहा कि सीईए भूकंप पूर्वसूचना प्रौद्योगिकियों पर अनुसंधान करता रहेगा तथा उसकी सटीकता एवं विश्वसनीयता बढ़ाएगा। (भाषा)