अमेरिकी रक्षामंत्री हेगल ने दिया इस्तीफा

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (23:49 IST)
वॉशिंगटन। चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने में ओबामा प्रशासन के संघर्ष तथा सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत गंवाने के बाद सोमवार को यहां एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अधिकारियों ने कहा कि कई हफ्तों की चर्चा के बाद आज सुबह हेगल ने इस्तीफा दे दिया। वे ओबामा प्रशासन में इस्तीफा देने वाले तीसरे रक्षामंत्री हैं। उन्होंने सीनेट द्वारा नए रक्षामंत्री की नियुक्ति की पुष्टि करने तक इस भूमिका को निभाने पर सहमति जताई है।
 
हेगल के इस्तीफा देने की तैयारी के बारे में खबर सबसे पहले ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दे दी। अखबार के मुताबिक ओबामा आईएस के पैर पसारने सहित कई वैश्विक संकटों के मद्देनजर उनसे संतुष्ट नहीं थे। डेमोक्रेट राष्ट्रपति ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में 68 साल के हेगल एकमात्र रिपब्लिकन हैं।
 
पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर और वियतनाम युद्ध में शामिल हुए हेगल ने इराक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी। वे पेंटागन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तथा पेंटागन बजट के सीमित होने के मामले को संभालने के मकसद से पहुंचे थे। 
 
हेगल इस सप्ताह अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से बातचीत करने की योजना बना रहे थे। हाल ही में पर्रिकर के रक्षामंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से दोनों रक्षामंत्रियों के बीच बातचीत के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल पा रहा था क्योंकि दोनों के व्यस्त कार्यक्रम थे।
 
मोदी सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर भारत का दौरा करने वाले ओबामा प्रशासन के कैबिनेट स्तर के तीन अधिकारियों में हेगल भी शामिल थे। रिपब्लिकन रॉबर्ट एम गेट्स के बाद साल 2013 में हेगल ने रक्षामंत्री का पदभार संभाला था। 
 
रिपब्लिकन गेट्स ने अपनी जीवनी में ओबामा की तीखी आलोचना की थी। हेगल के इस्तीफे के संदर्भ में ओबामा द्वारा औपचारिक ऐलान जल्द किए जाने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें