गठबंधन सेना ने किया सीरियाई सेना पर हवाई हमला

सोमवार, 7 दिसंबर 2015 (13:35 IST)
मॉस्को। अमेरिका की अगुवाई वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना अब तक सीरिया में सिर्फ इस्लामिक स्टेट की सक्रियता वाले इलाकों में हवाई हमले करती रही है लेकिन पहली बार रविवार शाम उसने पूर्वी प्रांत में सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी गई है कि सीरिया के देर अल जोर प्रांत के आयाश इलाके में सीरिया की असद सरकार की समर्थक सेना के ठिकानों पर किए गए गठबंधन सेना के हमले में कई सैनिक मारे गए। अभी मृतकों की संख्या की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने गठबंधन सेना में के शामिल होने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए पहले ही यह आशंका व्यक्त की थी कि ये दोनों देश आईएस के खात्मे के प्रति उतने प्रतिबद्ध नहीं हैं।

इसी बीच सीरिया में रविवार को ही आईएस के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए गए। इस हमले में 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार रूस ने आईएस को निशाना बनाते हुए पालमायरा शहर पर 45 से अधिक हवाई हमले किए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें