यह किस्सा कोलंबिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर कोकीन किंग पाब्लो एस्कोबार का है, जो कि एक समय प्रत्येक सप्ताह करोड़ 42 करोड़ (2814 करोड़ रुपए) की कमाई करता था। एस्कोबार को अपराध जगत का बेताज बादशाह माना जाता था और उसने अपनी जिंदगी में ऐसे बहुत से काम किए हैं जिनके चलते वह बड़ी संख्या में अपराधियों की प्रेरणा बना।
एस्कोबार को विश्व इतिहास में सबसे अमीर और सबसे कामयाब अपराधी माना जाता है, क्योंकि वर्ष 1989 में 'फोर्ब्स' नामक विश्वप्रसिद्ध पत्रिका ने एस्कोबार को दुनिया का 7वां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया था और तब उसकी संपत्ति 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी। उसके पास बड़ी संख्या में लक्जरी घर और गाड़ियां थीं।
अपने एक इंटरव्यू में एस्कोबार ने बताया था कि एक बार पुलिस से बचने के लिए उनका परिवार ठंडे पहाड़ी इलाके में लंबे समय तक छुपा हुआ था, लेकिन एक रात पाब्लो की बेटी को ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया (ठंड की वजह से शरीर का तापमान तेजी से गिर जाना) हो गया था इसीलिए उसने बेटी को बचाने के लिए 20 लाख डॉलर (13 करोड़) में आग लगा दी थी ताकि बेटी के शरीर का तापमान नॉर्मल हो सके और उसे गर्मी मिलती रहे।
इतना ही नहीं, 1986 में उसने कोलंबिया की राजनीति में प्रवेश करने का प्रयास किया और यहां तक कहा कि वह देश के 10 बिलियन डॉलर के राष्ट्रीय कर्ज को चुका देने के लिए तैयार है। इस पेशकश के बाद पाब्लो की जनता में छवि एक 'रॉबिनहुड' की बन गई थी लेकिन देश में बहुत सारे लोग नहीं चाहते थे कि एक अपराधी देश का महत्वपूर्ण नेता बन जाए इसलिए उसकी बातों का विरोध किया गया था। उसने अपने देश के फुटबॉल क्लबों और खेल को बेहतर बनाने के लिए बड़ी संख्या में पैसा दान किया था।