महिला को डाक से अजगर मिला

सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (16:57 IST)
इलिनॉयस राज्य की एक महिला को अपने जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज तब मि‍ला जबकि उसने फेडेक्स डिलिवरी (डाक वितरण) से अपने नाम पर आया एक बक्स खोला। ग्रेनाइट सिटी, इलिनॉयस की महिला को डिब्बे के अंदर अजगर का एक छोटा बच्चा मिला।

एरिया के न्यूज चैनल केएमओवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब डेलोरस गैविन ने बक्स खोला तो उनकी चीख निकल गई। यह बक्स उन्हें कैलिफोर्निया के रेप्टाइल डीलर की ओर से भेजा गया था। बाद में गैविन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सांप भेजने का कोई ऑर्डर नहीं दिया था।  

पुलिस का कहना है कि एक चुराए गए क्रेडिट कार्ड के कारण यह बक्सा सुश्री गैविन तक पहुंचा। एक स्थानीय समाचार पत्र बेलविले न्यूज-डेमोक्रेट के अनुसार डीलर ने क्रेडिट कार्ड से चुराए गए गैविन के पैसों को वापिस कर दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है कि रेप्टाइल को भेजने का आदेश किसने दिया। जो सांप गैविन को भेजा गया था वह विषैला नहीं था और जो लोग रेप्टाइल पालते हैं उनके लिए यह आदर्श पहला सांप होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें