चीन नए अविष्कार और निर्माण करने में पीछे नहीं रहता है। ऐसा ही एक कांच का ब्रिज दक्षिणी चीन के पहाड़ी इलाके में 46000 फुट की ऊंचाई पर कांच का ब्रिज 1 अगस्त को लोगों के लिए खोल दिया गया। कॉइलिंग ड्रेगन क्लिफ वॉकवे नाम का यह ब्रिज 330 फुट लंबा है। इसकी चौड़ाई पांच फुट है।