अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष कमांडर सीरिया में गठबंधन बलों के हवाई हमले में मारा गया है। अधिकारी ने बताया कि अबू जंदाल अल-कुवैती सोमवार को तबका बांध के पास मारा गया। वह रक्का में मौजूद समूह का सरगना था। उस पर अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।