Dolphin fish news : भारत ने पहली बार गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन की संख्या का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया गया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत नदी में रहने वाली डॉल्फिन का आकलन पूरा हो गया है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण है। 2 वर्षों में किए गए इस सर्वेक्षण में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों के 8000 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रसिद्ध गंगा नदी डॉल्फिन गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली और भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल में फैली इनकी सहायक नदियों में पाई जाती है। गंगा नदी डॉल्फिन की करीबी रिश्तेदार सिंधु नदी डॉल्फिन की छोटी आबादी भारत में सिंधु नदी प्रणाली में पाई जाती है।
एक अधिकारी ने बताया, प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत, हमने नदी में रहने वाली डॉल्फिन का आकलन पूरा कर लिया है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण है। दो वर्षों में किए गए इस सर्वेक्षण में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों के 8,000 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया। इसके नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे।