जिहादियों को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे कैमरन

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (22:46 IST)
लंदन। खबरों में इस्लामिक स्टेट के साजिशकर्ता ‘जिहादी जॉन’ की पहचान लंदन के नागरिक के तौर पर और आईटी की डिग्री रखने वाले के तौर पर किए जाने के एक दिन बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज जिहादियों को हराने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा, ‘दुनिया में कहीं भी ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ भयावह और नृशंस अपराध होंगे तो हम पुलिस, सुरक्षा सेवाओं के साथ मिलकर जो कर सकते हैं, करेंगे। यह मेरी पहली प्राथमिकता है।’ 
 
कैमरन के इस बयान का उद्देश्य एमआई5 के जासूसों का बचाव करने का था। इससे पहले खबरें थीं कि कुवैत में जन्मे मोहम्मद एमवाजी उर्फ जिहादी जॉन को वे सालों से जानते थे लेकिन उसे आईएस में शामिल होने से नहीं रोक सके।
 
उधर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक ब्रिटिश मजदूर की विधवा ने कहा कि वह जिहादी जॉन को कैद में और उस पर मुकदमा चलते देखना चाहेगी।
 
ड्रैगाना हेन्स ने क्रोएशिया में अपने घर से आज फोन पर बातचीत में कहा, ‘मुझे वाकई उम्मीद है कि उसे पकड़ा जाएगा। मुझे लगता है कि यह सबके लिए सबक होगा।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें