भारत-अमेरिका के निशाने पर दाउद इब्राहिम

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (18:12 IST)
वॉशिंगटन। मुम्बई में 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों का साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम और उसका वित्तीय नेटवर्क अब पहली बार भारत और अमेरिका के निशाने पर हैं क्योंकि दोनों देशों ने डी कंपनी समेत तमाम आतंकवादियों और अपराधियों की पनाहगाहों को ध्वस्त करने के लिए समझौता किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क और डी कंपनी को मिलने वाली सभी तरह की वित्तीय और अन्य प्रकार की सहायता को समाप्त करने के लिए संयुक्त और ठोस प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 
यहां डी कंपनी से अभिप्राय दाउद इब्राहिम के नेटवर्क से है, जो समझा जाता है कि आधिकारिक संरक्षण में पाकिस्तान में रह रहा है।
 
कल रात व्हाइट हाउस में वार्ता की समाप्ति पर दोनों नेताओं द्वारा जारी किए गए संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद और आपराधिक ढांचों की सूची में भारत के सुझाव पर डी कंपनी को शामिल किया गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें