आईएसआई बदल रहा है दाऊद का ठिकाना

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (15:36 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के लिए एक ऐसे देश की तलाश कर रही है, जहां वह सुरक्षित रह सके।

सूत्रों के अनुसार आईएसआई दाऊद को थाईलैंड, नैरोबी एवं बांग्लादेश में से किसी एक देश भेजने की तैयारी में थी लेकिन अंतिम समयमें खुफिया एजेंसी ने अपनी योजना बदल दी। आईएसआई दाऊद को एक सुरक्षित देश में भेजने की तैयारी कर रही है।

दाऊद को संयुक्त अरब अमीरात भेजने का निर्णय उसकी सुरक्षा को देखते हुए अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। इसी तरह से अंडरवर्ल्ड डॉन को बांग्लादेश भेजने का फैसला भी बदल दिया गया क्योंकि बांग्लादेश के साथ भारत के साथ अच्छे संबंध हैं।

रिपोर्टों की मानें तो आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर कथित रूप से दाऊद की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद मामले पर बोलते हुए शनिवार को कहा था कि उसे लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है लेकिन उन्होंने इसके लिए और समय दिए जाने की मांग की।

एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद पैदा नहीं हुआ है बल्कि इसे पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें