'अलेप्पो को घंटों के अंदर खाली करने का सौदा'

बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (08:56 IST)
बेरूत। सीरिया के एक विद्रोही अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि शासन के साथ एक सौदे के कुछ ही घंटों के अंदर नागरिक एवं विपक्षी लड़ाके पूर्वी अलेप्पो को खाली करना शुरू कर देंगे। 
 
अहम नुर्केदिन अल-जिंकी ग्रुप के राजनीतिक कार्यालय से यासर अल-युसूफ ने बताया कि रूस और तुर्की के सहयोग से राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के साथ यह समझौता किया जा रहा है।
 
युसुफ ने कहा, 'करार हो गया है। पहले चरण में नागरिकों एवं घायलों को कुछ घंटों के अंदर निकालना है और फिर लड़ाके अपने हल्के हथियारों के साथ चले जाएंगे।' उसने बताया कि यहां से हटने वालों को अलेप्पो प्रांत या इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र में जाने की इजाजत होगी।
 
प्रभावशाली अहरार अल-शाम विद्रोही ग्रुप के एक सूत्र ने इस सौदे और उसके ब्योरे की पुष्टि की है हालांकि शासन, अंकारा या मॉस्को की ओर से इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हुई है।
 
संयुक्त राष्ट्र एवं सहायता एजेंसियां अलेप्पो में व्रिदोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में फंसे हजारों नागरिकों को निकल जाने देने के लिए संघर्ष विराम का आह्वान करती रहीं हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें