युसुफ ने कहा, 'करार हो गया है। पहले चरण में नागरिकों एवं घायलों को कुछ घंटों के अंदर निकालना है और फिर लड़ाके अपने हल्के हथियारों के साथ चले जाएंगे।' उसने बताया कि यहां से हटने वालों को अलेप्पो प्रांत या इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र में जाने की इजाजत होगी।