Corona के बीच चीन में पैदा हुई नई आफत, खतरनाक Monkey B Virus की एंट्री से फैली दहशत

रविवार, 18 जुलाई 2021 (20:40 IST)
बीजिंग। एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से जूझ रही है, वहीं अब मंकी बी वायरस से एक नया खतरा पैदा हो गया है। इसी बीच चीन के बीजिंग में इस वायरस से संक्रमित मिले पहले व्यक्ति की मौत हो गई है।

खबरों के अनुसार मृत व्यक्ति बीजिंग का एक पशु चिकित्सक है जो नॉन-ह्यूमन प्राइमेट्स पर रिसर्च करने वाली एक संस्था के लिए काम करता था। मार्च की शुरुआत में 2 मरे हुए बंदरों को काटने के एक महीने बाद पशु चिकित्सक में मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आए थे।

शोधकर्ताओं ने अप्रैल में पशु चिकित्सक के मस्तिष्कमेरु द्रव को एकत्र किया था। जांच में उसमें मंकी बीवी वायरस पाया गया। गौरतलब है कि यह वायरस सीधे संपर्क या शारीरिक स्राव के अदान-प्रदान के माध्यम से फैलता है और इस वायरस की मृत्यु दर 70 से 80 फीसदी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी